कतर के तीन राजनयिकों की मिस्र में सड़क हादसे में मौत, शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन से पहले हादसा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-10-2025
Three Qatari diplomats killed in Egypt road accident ahead of Sharm el-Sheikh summit
Three Qatari diplomats killed in Egypt road accident ahead of Sharm el-Sheikh summit

 

काहिरा

मिस्र के रेड सी क्षेत्र में स्थित शर्म अल-शेख रिसॉर्ट जाते समय शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कतर के तीन राजनयिकों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है।

बताया गया कि शर्म अल-शेख से लगभग 50 किलोमीटर दूर उनका वाहन पलट गया, जिसमें दो अन्य राजनयिक घायल हो गए। हादसे के वक्त सभी राजनयिक कतर की प्रोटोकॉल टीम के सदस्य थे और वे हमास तथा इजराइल के बीच हुए युद्धविराम समझौते के उपलक्ष्य में आयोजित एक उच्च-स्तरीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे।

गौरतलब है कि इस युद्धविराम समझौते में कतर, मिस्र और अमेरिका ने मिलकर मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी, जबकि तुर्किये ने भी वार्ता में हिस्सा लिया था। इस समझौते के तहत कई बंधकों और सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया।

मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन की मेजबानी मिस्र करेगा, जिसकी सह-अध्यक्षता मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे।

इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस समेत दुनिया के दो दर्जन से अधिक शीर्ष नेता भाग लेंगे।