ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
भारत में कई हिंदू मंदिर हैं. इन मंदिरों के दर्शन के लिए दूर दराज से लोग आते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर भी आपको कृष्णा के गीतों पर झूमते विदेशी नज़र आ जाएंगे. वहीं दुनियाभर में हिंदू लोग रहते हैं, ऐसे में भारत के अलावा कई देशों में हिंदू मंदिर हैं.
पाकिस्तान में 52 शक्तिपीठों में से एक सिद्धपीठ है. विदेशों में श्रीकृष्ण की आराधना पर केंद्रित इस्काॅन मंदिर है. कई मुस्लिम देश भी हैं, जहां हिंदू मंदिर स्थित हैं.
हालांकि एक देश ऐसा भी है, जो सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला है, लेकिन यहां पर स्थापित हिंदू मंदिर काफी भव्य, अद्भुत और रहस्यमयी है. इस मुस्लिम बाहुल्य देश में कई विश्व प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैं.
इस्लामिक देश इंडोनेशिया काफी खूबसूरत है. इंडोनेशिया समुद्र के बीच बसा देश है, जहां कई खूबसूरत बीच हैं. इंडोनेशिया में कई ऐतिहासिक मंदिर, पारंपरिक संगीत, नृत्य का आनंद लेने के लिए दुनियाभर से सैलानी पहुंचते हैं.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध आईलैंड्स में से एक बाली आईलैंड इंडोनेशिया में ही स्थित है. इस देश की सर्वाधिक आबादी मुस्लिम नागरिकों की है लेकिन लाखों हिंदू भी यहां रहते हैं. वहीं यहां के हिंदू मंदिर इतने अधिक भव्य बने हैं, जो पर्यटकों का ध्यान खींचते हैं.
मंदिर प्रम्बानन
इंडोनेशिया का सबसे बड़ा मंदिर प्रम्बानन है. यह मंदिर स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है. इस मंदिर का निर्माण सन् 850 ईं में हुआ था. प्रम्बानन मंदिर जावा शहर में स्थित है.
इस मंदिर के परिसर में शिव, विष्णु और ब्रह्म के अलग अलग मंदिर बने हैं. भगवान शिव के मंदिर माता दुर्गा, भगवान गणेश और अगस्त्य की मूर्तियां स्थापित हैं.
यूनेस्को ने प्रम्बानन मंदिर को विश्व धरोहर घोषित किया है. रामायण के पात्रों को इस मंदिर की दीवारों पर चित्रित किया गया है.
तनाह लोत मंदिर
इंडोनेशिया के बाली आईलैंड रहस्यमयी तनाह लोत मंदिर स्थित है. तनाह लोत का अर्थ होता है समुद्री मंदिर. कहा जाता है कि मंदिर 600 साल पुराना है.
समुद्र तट पर एक ऊंची चट्टान पर मंदिर बना है. कहते हैं कि निरर्थ नाम के एक पुजारी समुद्र तट के किनारे चलते चलते इस जगह पर आए और यहां की खूबसूरती देखकर काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने यहां रहने का फैसला लेते हुए मछुआरों की मदद से मंदिर का निर्माण कराया. यह मंदिर समुद्र देवता को समर्पित है. मान्यता है कि मंदिर की सुरक्षा विषैले सांप करते हैं.