मंदिर हमलाः मामला दर्ज, बहाली का काम जारी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-08-2021
मंदिर हमलाः  मामला दर्ज, बहाली का काम जारी
मंदिर हमलाः मामला दर्ज, बहाली का काम जारी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / इस्लामाबाद 
 
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान के भोंग इलाके में एक मंदिर को गुस्साए लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के आरोप में ईशनिंदा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा था कि ‘‘सरकार मंदिर की मरम्मत कराएगी.‘‘
 
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नेशनल असेंबली के पीटीआई सदस्य और पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक, रमेश कुमार ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद से इस घटना पर ध्यान देने का अनुरोध किया था.
 
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद 6 अगस्त यानी आज मामले की सुनवाई करेंगे और पंजाब के मुख्य सचिव और प्रांतीय पुलिस प्रमुख को हाजिरी नोटिस जारी कर दिए गए हैं.
 
गौरतलब है कि रहीम यार खान के भोंग इलाके में एक मंदिर को गुस्साए लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाने का वीडियो बुधवार रात सोशल मीडिया पर सामने आया था.
जिला पुलिस ने कहा कि ‘‘आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है‘‘.
 
रहीम यार खान के जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘स्थानीय लोग उस समय आक्रोशित हो गए जब एक मदरसे को अपवित्र करने के आरोप में एक गैर-मुस्लिम लड़के को इलाके में गिरफ्तार किया गया और अदालत से रिहा कर दिया गया.‘‘
 
रहीम यार खान पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार रात कहा कि ‘‘भोंग में बाजार बंद होने के विरोध में सैकड़ों गुस्साए नागरिकों ने एम-5 मोटरवे पर मार्च किया.‘‘ प्रदर्शनकारियों ने  मोटर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, और पुलिस के बातचीत में विफल होने के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनायाण.