पैगंबर मोहम्मद का स्केच बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स वोक्स की सड़क दुर्घटना में मौत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 04-10-2021
पैगंबर मोहम्मद का स्केच बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स वोक्स
पैगंबर मोहम्मद का स्केच बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स वोक्स

 

आवाज द वाॅयस /स्टॉकहोम
 
इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का स्केच बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई . वाशिंगटन टाइम्स ने स्वीडिश मीडिया के हवाले से यह खबर दी है. वह 75 साल के थे.दुर्घटना रविवार दोपहर दक्षिणी स्वीडिश शहर मार्क्वार्ड के पास हुई, जब वह पुलिस सुरक्षा में कहीं जा रहे थे. डेली डिजेनरेटिव (डीएन) ने बताया कि वोक्स के सहयोगी ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की थी.

स्वीडिश पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दी है, लेकिन नाम का खुलासा नहीं किया. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर बाहरी इलाके में एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई. दक्षिण क्षेत्र में दुर्घटना के समय दो पुलिस अधिकारी गार्ड के रूप में एक कार में यात्रा कर रहे थे.

हादसे में तीनों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, अभी यह पता नहीं चला है कि हादसा कैसे हुआ. मामले की जांच चल रही है. 2007 में इस्लाम के पैगंबर का स्केच बनाने पर मुसलमानों के गुस्से के चलते वोक्स को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी.

पैगंबर मुहम्मद का विवादास्पद कार्टून बनाने के बाद से स्वीडिश कलाकार लार्स विल्क्स ने एक विवादास्पद स्केच बनाकर पवित्र पैगंबर का अपमान किया था. अब एक खतरनाक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है. 75 साल की उम्र में उनका एक्सीडेंट हो गया. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इनके बनाए कार्टून को लेकर भारत में भी विरोध-प्रदर्शन का लंबा दौर चला था.