पाकिस्तान में हालात बेकाबू हुए, सोशल मीडिया पर ब्लैक आउट लागू

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 16-04-2021
पाकिस्तान में  सोशल मीडिया पर ब्लैक आउट
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ब्लैक आउट

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-इस्लामाबाद 
 
दिल्ली दंगों का जश्न मनाने वाला पाकिस्तान इस समय खुद गृहयुद्ध में फंस चुका है. महत्वपूण शहरों में भारी हिंसा के कारण पाकिस्तान में हालात इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि सरकार ने सोशल मीडिया पर ब्लैक आउट कर दिया है.

जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निलंबित कर दिया गया है. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के सूत्रों ने शुक्रवार को जियो न्यूज को बताया.

प्लेटफार्मों की सेवाओं के निलंबन का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है.

समझा जाता है कि पाकिस्तान में इस्लामिक नेता हुसैन रिजवी और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई थी. इन गिरफ्तारियों के बाद लाहौर, इस्लामाबाद और रावल पिंडी में कई जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से हिंसा का दौर जारी है. कई मौतें हो चुकी हैं और दर्जनों घायल हुए हैं. कई एफआईआर दर्ज करके दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

हिंसा के कारण 800 से ज्यादा सिख श्रद्धालु भी लाहौर में फंसे हुए हैं। वे गुरुद्वारा पंजा साहिब में वैसाखी का पर्व मनाने गए थे.