रूस रविवार तक यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा कर लेगाः अमेरिका

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-02-2022
रूस रविवार तक यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा कर लेगाः अमेरिका
रूस रविवार तक यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा कर लेगाः अमेरिका

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
अमेरिका ने भविष्य वाणी की है कि रूस रविवार तक यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा कर लेगा.अमेरिकी अधिकारियों को डर है कि रूस रविवार तक यूक्रेन की राजधानी पर अपना कब्जा खत्म कर लेगा. अभी रूस के यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जे की खबर है.
 
विदेशी मीडिया के अनुसार, यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर बमबारी के बाद हजारों रूसी सैनिकों ने कीव को घेर लिया है.यूक्रेन के चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र को भी रूसी सैनिकों ने जब्त कर लिया है.
 
दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने पुष्टि की है कि रूसी हमलों में 137 नागरिक मारे गए और 150 घायल हुए है. इधर पुतिन ने कहा है कि
यूक्रेन पर कब्जा करना उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी है.
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पांच रूसी हेलीकॉप्टरों को नष्ट करने का दावा किया है, जिसमें 50 सैनिक मारे गए हैं और 80 अन्य को पकड़ लिया गया है.
 
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया है.व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने 27 यूरोपीय नेताओं से पूछा था कि क्या यूक्रेन नाटो में शामिल होगा. ‘‘कोई भी डर से प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं , लेकिन हम डरते नहीं हैं.‘‘