राफा में इजरायली हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-04-2024
  Israeli air strikes in Rafah
Israeli air strikes in Rafah

 

गाजा. दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में रविवार रात तीन आवासीय इमारतों पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 15फिलिस्तीनी मारे गए. फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी वफा ने सोमवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि कई अन्य लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं और नागरिक सुरक्षा दल उन्हें बचाने के लिए काम कर रहे हैं.

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में बताया किया कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटे में 66 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 138 अन्य को घायल कर दिया. पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34,454 हो गई है जबकि 77,575 लोग घायल हो गए. 

 

ये भी पढ़ें :    क्रिकेट के सीके नायडू ट्रॉफी में हाथ आजमाने वाले इरफान खान ने जयपुर थिएटर से की थी अभिनय की शुरुआत
ये भी पढ़ें :     चौथी बरसी पर खास : अपनी प्रभावशाली भूमिका के लिए हमेशा याद किए जाएंगे इरफान खान
ये भी पढ़ें :     UPSC में कामयाब हुई नाजिया बोली, बेटियों को उच्च शिक्षा का मौका मिलना चाहिए