पाकिस्तान : कोरोना बताकर राजनयिक की पत्नी सहित 12 भारतीयों को किया क्वरंटाइन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-05-2021
पाकिस्तान : कोरोना बताकर  राजनयिक की पत्नी सहित 12 भारतीयों को किया क्वरंटाइन
पाकिस्तान : कोरोना बताकर राजनयिक की पत्नी सहित 12 भारतीयों को किया क्वरंटाइन

 

अवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

पड़ोसी पाकिस्तान में कोरोना की स्थिति कुछ ज्यादा ठीक नहीं, इसके बावजूद भारत को लेकर उसका ऐसा व्यवहार है जैसे उसने इस महामारी पर काबू पा लिया है. अब उसने भारतीय राजनयिक की पत्नी को लेकर कुछ इसी तरह का प्रभाव देने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने भारतीय  राजनयिक की पत्नी, परिवार के सदस्यों एवं और अधिकारियों को क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही इसका सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.
 
पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय राजनयिक की पत्नी अपने साथ पाकिस्तान कोरोना लेकर आ गई हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में भारत की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.
 
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान आने वाले 12 भारतीय राजनयिकों में से एक की पत्नी अपने साथ कोरोना लेकर आई हैं.पाकिस्तान ने उनके परिवारों समेत सभी 12 भारतीय अधिकारियों को क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
 
विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय उच्चायोग को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 300,000 को पार कर गई है, 26 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों में ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ने लगे हैं.
 
हालांकि, ब्लैक फंगस की शिकायतें पाकिस्तान में भी आई हैं. इसके अलावा पड़ोस में भी कोरोना की स्थिति कुछ ठीक नहीं. 20 करोड़ आबादी वाले पाकिस्तान में कोरोना के कन्फर्म केसों की संख्या 9 लाख के पार कर गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही बहरीन ने पाकिस्तानियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके चलते पेशावर के बादशाह खान ऐयर पोर्ट पर कोरोना मामलों की पहचान के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.