नेपाली का चीन रागः विदेश मंत्री ने किया गुणगान

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 11-03-2021
नेपाली का चीन रागः विदेश मंत्री ने किया गुणगान
नेपाली का चीन रागः विदेश मंत्री ने किया गुणगान

 

बीजिंग. भारत के ’छोटे भाईनेपाल का चीन से मोह-माया नहीं छूट रहा है. एक तरफ वह भारत से निकटता बनाए रखना चाहता है, दूसरी तरफ भारत की नीनियों के विरूद्ध काम करने वाले चीन के करीब जाने, उसकी नीतियों की प्रशंसा करने से नहीं चूकता.

अब नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावाली ने चीनी मीडिया को दिए साक्षात्कार में चीन की पंचवर्षीय योजना में उच्च गुणवत्ता, निरंतर व हरित विकास की अवधारणा की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्हांेने चीन में गरीबी उन्मूलन में प्राप्त निर्णायक विजय पर बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं चीन के नए विकास चरण में प्रवेश करने की बड़ी प्रतीक्षा करता हूं.

चीन का हरित विकास पर्यावरण परिवर्तन के प्रति वैश्विक कोशिशों के लिए अधिक सक्रिय योगदान देगा. मुझे पक्का विश्वास है कि चीन अपने वादे का पालन कर नया विकास पूरा करेगा.‘‘

उन्होंने कहा कि चीन ने वर्तमान मापदंड के तहत 9करोड़ से अधिक गरीबों को गरीबी से छुटकारा दिलाया है. विश्व में अन्य किसी देश ने ऐसी महान सफलता कभी प्राप्त नहीं की है विश्वास है कि गरीबी उन्मूलन में चीन का अनुभव और तौर-तरीके अन्य देशों के लिए सीखने योग्य है.

कोविड-19 महामारी की चर्चा में ग्यावाली ने कहा कि महामारी पैदा होने के बाद चीन हमेशा विश्व के विभिन्न देशों के साथ मिलकर इसका मुकाबला करता है. चीन ने नेपाल समेत कई देशों के साथ अनुभव साझा किया और दवा व टीके के संयुक्त विकास में सहयोग चलाया, जो अत्यंत सराहनीय है.