नेपाल: भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बुद्धा एयर का विमान रनवे से फिसला, सभी 55 लोग सुरक्षित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-01-2026
Nepal: A Buddha Air aircraft skidded off the runway during landing at Bhadrapur Airport; all 55 people on board are safe.
Nepal: A Buddha Air aircraft skidded off the runway during landing at Bhadrapur Airport; all 55 people on board are safe.

 

काठमांडू

नेपाल के झापा ज़िले स्थित भद्रपुर हवाई अड्डे पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया। काठमांडू से भद्रपुर जा रही Buddha Air की फ्लाइट संख्या 901 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। विमान में सवार सभी 51 यात्री और चार क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना लैंडिंग प्रक्रिया के दौरान हुई। Nepal Police ने बताया कि विमान के रनवे से फिसलने के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नेपाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

बुद्धा एयर की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि काठमांडू से उड़ान भरने वाला विमान 9N-AMF भद्रपुर एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से बाहर चला गया। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि विमान में सवार सभी यात्री और चारों क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। इसके साथ ही एयरलाइन ने बताया कि स्थिति का आकलन करने और आवश्यक तकनीकी जांच के लिए काठमांडू से एक तकनीकी और राहत टीम को दूसरे विमान से भद्रपुर भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह उड़ान शाम 8:23 बजे काठमांडू से रवाना हुई थी और इसे रात भर भद्रपुर एयरपोर्ट पर रुकना था। इसके बाद अगली सुबह इसे पहली उड़ान के रूप में काठमांडू लौटना था। हालांकि, लैंडिंग के दौरान हुए इस हादसे के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ है।

अधिकारियों ने कहा है कि रनवे, विमान और मौसम की स्थिति से जुड़े सभी पहलुओं की गहन तकनीकी जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल किसी तकनीकी खराबी या मानवीय चूक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब नेपाल में विमानन सुरक्षा को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में देश में कई गंभीर विमान हादसे हो चुके हैं। जुलाई 2024 में काठमांडू से उड़ान भरने के बाद सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 19 में से 18 लोगों की मौत हो गई थी।

ताजा घटना ने एक बार फिर नेपाल में हवाई सुरक्षा मानकों, रनवे की स्थिति और तकनीकी निगरानी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और संबंधित एजेंसियों ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।