इमरान चले पीएम मोदी की राहः पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विंटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं की तलाश

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-04-2021
इमरान चले पीएम मोदी की राह
इमरान चले पीएम मोदी की राह

 

नई दिल्ली. पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हिंदुस्तान के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी को पूरा फालो करते हैं. पीएम मोदी की किन नीतियों से भारत का निरंकर विकास हो रहा है, इमरान भी उसकी नकल करने का प्रयास करते हैं. हालाकि, उनसे होता कुछ नही, इसलिए उनके नेतृत्व वाली सरकार की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान निरंतर विकास की पटरी से उतरता जा रहा है.

बहरहाल, यहां बात हो रही है पीएम नरेंद्र की नीतियों की पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अनुशरण करने की. फिलहाल इसका ताजा नमूना सामने आया है.

अभी पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में पर्यटन के विकास पर विशेष काम कर रहे हैं. इस क्रम में वहां ट्यूलिप गार्डेन खोला गया. इसके अलावा गुलमर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विंटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं की भी तलाश की जा रही है. इस क्रम में ‘खेलो इंडिया’ के तहत वहां विंस्टर स्पोर्ट्स कराया गया तथा बारह जिलों में विंटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशन को सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी की इस नीति को अपनाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऐसा ही प्रयास शुरू कर दिया है. इमरान ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.

 उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बर्फीली पहाड़ियों की चार तस्वीरें साझा कर बताया है कि शीलकालीन पर्यन और स्की रिसाॅर्ट की तलाश के लिए देओसाई मैदानों में पहली बार शीलकालीन स्की यात्रा शुरू की गई.

अपने ट्विटर हैंडल पर इस सूचना के शेयर करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की खूब प्रशंसा हो रही है. हालांकि कुछ लोग स्की रिजार्ट के रख-रखाव पर सवाल भी उठा रहे हैं. उजमा रहमान ने लिखा है,‘ सीजन के बाद उसके रख-रखाव का क्या होगा ?’ ऐसे सवालों पर गौर करें तो इमरान खान का प्रयास भी फ्लाॅप शो ही साबित होने वाला है.