इराक में चुनाव की निगरानी को निमंत्रित किए 52 देश

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 11-02-2021
इराक में चुनाव प्रक्रिया पूरी करते कर्मचारी
इराक में चुनाव प्रक्रिया पूरी करते कर्मचारी

 

 

बगदाद. इराक के स्वतंत्र उच्च निर्वाचन आयोग (आईएचईसी) ने 52 देशों के दूतावासों को देश के चुनावों की निगरानी करने के लिए निमंत्रण भेजा है. एक चुनाव अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी.

बुधवार को आईएचईसी की प्रवक्ता जुमाना अल-घलाई ने अल-सबा अखबार को बताया कि आयोग का कानून, अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की अनुमति देता है.

अक्टूबर के चुनाव प्रतिनिधि परिषद के 328 सदस्यों को तय करेंगे, जो बदले में एक नए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे.

अखबार ने अल-घलाई के हवाले से कहा, “आईएचईसी वर्तमान में निर्धारित तिथि को चुनाव कराने की अपनी तैयारी जारी रखे हुए है

इस बीच, सरकार के मंत्री मुस्तफा अल-कादिमी के सलाहकार, अब्दुल-हुसैन अल-हिंदवी ने अखबार को बताया कि चुनाव में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका केवल चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करना है, न की सुपरवाइज करना या इसे चलाना.

19 जनवरी को, इराकी सरकार ने 10 अक्टूबर को चुनाव कराने की मंजूरी दी है. इराक में पिछला संसदीय चुनाव 12 मई, 2018 को हुआ था.