कर्नल की हत्या, इजरायली मोसाद पर शक, ईरान बोला बदला लेंगे

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 23-05-2022
इब्राहिम रायसी
इब्राहिम रायसी

 

ईरान. अपने शीर्ष कमांडर की हत्या के बाद ईरान काफी गुस्से में आ गया है और उसने ऐलान कर दिया है कि वह इस हत्याकांड का बदला जरूर लेगा. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कर्नल हसन सैय्यद खोदाई की हत्या को आतंकवादी हमला बताया है और कहा है कि ईरान इसका बदला लेगा.

तेहरान में रविवार शाम को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स के कर्नल हसन सैय्यद खोदाई की दो बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के पीछे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ बताया जा रहा है.

दरअसल, ईरान में हुए इस हमले के बाद तीखी और तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. सोमवार को, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने ओमान के रास्ते में कहा कि हमले की जांच से पता चलेगा कि इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय अहंकार है और उस खून का जल्द ही बदला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सीरिया में शिया मुसलमानों के पवित्र दरगाहों की रखवाली करने वाली ताकतों से हार गए थे, वे इस तरह के जानलेवा हमलों को अंजाम देकर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं.

हमले के बाद ईरानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि कर्नल को ईरान के दुश्मनों ने मार गिराया, जो आतंकवादी एजेंट हैं. अफसोस की बात है कि आतंकवाद से लड़ने का दावा करने वाले चुप हैं और उसका समर्थन कर रहे हैं. बीबीसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि ईरान के बयान को अमेरिका और उसके सहयोगियों के प्रति इशारा माना जा रहा है.