तमाम कबाइली नेताओं को साथ लेकर कार्यवाहक सरकार बनेगीः तालिबान

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-08-2021
तालिबान
तालिबान

 

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने कार्यवाहक सरकार बनाने का फैसला किया है.

तालिबान शूरा के एक सदस्य का कहना है कि सभी कबायली नेताओं को कार्यवाहक सरकार में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि काबुल में मुल्ला अब्दुल गनी बरादर भी मौजूद था, जबकि इस संबंध में 12नामों पर विचार किया जा रहा था.

तालिबान शूरा के एक सदस्य के मुताबिक, न्यायपालिका, आंतरिक सुरक्षा, विदेश मामलों और रक्षा के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. इसी सिलसिले में तालिबान के सेना प्रमुख मुल्ला याकूब भी कंधार से काबुल के लिए रवाना हो गए हैं.

तालिबान शूरा के एक सदस्य के मुताबिक सरकार में अन्य तालिबान कमांडरों को भी शामिल किया जाएगा.