अफगानिस्तानः काबुल में शिक्षा संस्थान में आत्मघाती हमला, 100 से अधिक बच्चे मारे गए

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 30-09-2022
विस्फोट के पहले और बाद में
विस्फोट के पहले और बाद में

 

काबुल में एक शिक्षा संस्थान में आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 100 बच्चों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल में अधिकतर बच्चे शिया और हजारा समुदाय के मुस्लिम थे. गौरतलब है कि हजारा अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा कबीलाई समूह है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, “धमाका शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज स्कूल में हुआ.

एक स्थानीय पत्रकार, बिलाल सरवरी ने इस हमले पर ट्वीट किया, "हमने अब तक अपने छात्रों के 100शवों की गिनती की है. मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है. कक्षा खचाखच भरी थी. वे छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले की तैयारी के लिए जमा हुए थे."

असल में, अफगानिस्तान में तालिबान के शासन में आने के बाद से बम धमाकों की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं.