केरलः चाइल्ड पोर्न मामले में 28 गिरफ्तार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-06-2021
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

बाल अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ अपनी लड़ाई में केरल पुलिस के सुनियोजित अभियान में एक युवा छात्र सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अश्लीलता फैलाने के आरोप में पुलिस ने 370 मामले दर्ज किए गए और आरोपियों के पास से 420 उपकरण भी जब्त किए गए.

पूरे ऑपरेशन को केरल पुलिस के साइबरडोम द्वारा समन्वित किया जा रहा है और इसे ऑपरेशन 'पी-हंट' नाम दिया गया है. यह राज्य भर में 477 स्थानों पर एक साथ किया गया था.

पुलिस टीम ने पाया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने 5 से 16 साल के छोटे बच्चों की अश्लील तस्वीरें दूसरे लोगों के पास भेजी थीं. तस्वीरें आरोपी के पास रहने वाले बच्चों की थीं. जो मामले दर्ज किए गए हैं उनमें 17 साल का एक लड़का भी शामिल है जिसे इस तरह के मामले में तीसरी बार पकड़ा गया है . आरोपियों में आईटी पेशेवर और मोबाइल फोन के कारोबार में लगे लोग भी शामिल हैं.

इसी तरह का एक ऑपरेशन केरल पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में किया था और उस समय भी मामले और गिरफ्तारी दर्ज की गई थी. ऑपरेशन पी-हंट के जरिए अब तक करीब 500 लोगों को पकड़ा जा चुका है.