एजबेस्टन टेस्टः शतकवीर पंत और जाडेजा की जोड़ी ने भारतीय पारी को उबारा

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 01-07-2022
जाडेजा और पंत की जोड़ी ने भारत को मजबूत किया
जाडेजा और पंत की जोड़ी ने भारत को मजबूत किया

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

ऋषभ पंत के ताबड़तोड़ शतक की वजह से भारत एजबेस्टन टेस्ट में सम्मानजनक स्थिति तक पहुंच गया है. ऋषभ पंत ने पहली पारी में सिर्फ 89 गेंदों में शतक ठोंककर नया रिकॉर्ड ही बना डाला. यह किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 91 गेंदों में शतक ठोंककर सबसे तेज विकेटकीपर शतकवीर होने का रिकॉर्ड बनाया था.

इसके साथ ही ऋषभ पंत ने धोनी का एक और रिकॉर्ड तोड़ डाला. ऋषभ पंत टेस्ट में 2000 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं. ऋषभ पंत ने 31वें टेस्ट की 52 पारियों में 2000 रन का आंकड़ा छुआ. जबकि धोनी को 2000 रन पूरे करने के लिए 60 पारियां खेलनी पड़ी थी.

इसके साथ ही, ऋषभ पंत का यह पांचवा टेस्ट शतक हो गया है.

 

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स टॉप पर हैं. उन्होंने महज 38 पारियों में यह कारगुजारी की थी. एडम गिलक्रिस्ट ने 41, जॉनी बेयरस्टो ने 44 और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 51 पारियों में टेस्ट मैचों में 2 हजार रन की सीढ़ी चढ़ी थी.

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पिछले सीरीज का बचा हुआ पांचवा टेस्ट खेला जा रहा है. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. लेकिन पिछले एक साल में काफी कुछ बदल चुका है और न्यूजीलैंड को रौंद कर इंग्लैंड की टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है.

शुक्रवार को टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. परिस्थितियां भी इंग्लैंड के अनुकूल थीं. स्टैंडर्ड इंग्लिश कंडीशन के नाम से मशहूर बादलों से भरे भारी मौसम में अंग्रेजों ने शुरू में गेंद को हवा में खूब नचाया. यहां तक कि हवा में तैरती गेदों के सामने भारतीय टीम का स्कोर 98 रन पर पांच विकेट हो गया था.

ओपनर शुभमन गिल 17 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे ओपनर हनुमा विहारी चेतेश्वर पुजारा के साथ जम गए थे लेकिन भारत के 52 रन के स्कोर पर पुजारा भी आउट हो गए. पुजारा ने महज 13 रन बनाए.

इसके बाद बारिश की वजह से खेल रुक गया. बारिश के बाद खेल जब फिर से शुरू हुआ तो हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने दो ठीक चव्वे लगाने के बाद फिर से निराश किया और बाहर निकलती गेंद को खेलें या न खेलें की दुविधा में पड़कर विकेट फेंक बैठे. टेस्ट में कोहली का खामोश बल्ले की खामोश और अधिक गहरी होती जा रही है.

इसके बाद, श्रेयस अय्यर भी अधिक देर तक टिक नहीं सके. लेकिन ऋषभ पंत और जाडेजा की जोड़ी ने जमकर बल्लेबाजी की. हालांकि, पंत ने कभी भी पंच से परहेज नहीं किया और अंगरेज गेंदबाजों की गेंद का धागा खोल दिया.

लेकिन 146 के स्कोर पर ऋषभ पंत जो रूट की फिरकी गेंद की जाल में फंस गए और बड़ा हिट लगाने की फिराक में स्लिप में पकड़े गए. पंत ने कुल 111 गेंदों में 146 का स्कोर खड़ा किया. पंत के आउट होने के वक्त रवींद्र जाडेजा 144 गेंद खेलकर 68 रनों पर खेल रहे थे. पंत इस साल टेस्ट में भारत के सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज हो गए हैं.