T20 वर्ल्ड कपः भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने किया सरेंडर, कहा-दिल  टीम इंडिया के साथ

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-10-2021
 शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी को इस बात की भी चिंता सता रही है कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ सकता है. शाहिद अफरीदी का मानना है कि दोनों के बीच जीत उस टीम को जाएगी जो दिल और दिमाग का इस्तेमाल करेगी. इस मोर्चे पर भारत आगे है.
 
गौरतलब है कि टीम इंडिया थोड़ी देर बाद दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी. पुराने रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म के चलते भारत जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
 
पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी से बात करते हुए जब शाहिद अफरीदी से पूछा गया कि इस मैच में किसका वजन ज्यादा होगा ? उन्होंने भारत को अपना फेवरेट बताया. अफरीदी ने कहा, ‘दोनों टीमें अनुभवी हैं. टीम इंडिया 15-10 साल से अच्छा खेल रही है.
 
मेरा मानना है कि उनके बोर्ड ने टीम इंडिया में भारी निवेश किया है. यह मैच दिल और दिमाग दोनों से खेला जाएगा. भारत का पैमाना थोड़ा भारी है. उसका दिल बड़ा है. वह फैल जाएगी. वे देखते हैं कि कौन सी टीम दबाव में है. अच्छी मानसिकता और बॉडी लैंग्वेज जरूरी है.‘‘
 
‘दिल से खेलो‘

शाहिद अफरीदी ने कहा कि टीम इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपना 100 प्रतिशत देना होगा. उन्होंने कहा, ‘घबराने की जरूरत नहीं. दबाव को दूर करना होगा. खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का लुत्फ उठाना होगा.
 
अपना 100 प्रतिशत दे. अब आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जब आप मैच के बाद होटल जाते हैं तो आपके दिमाग में यह नहीं होना चाहिए कि आप थोड़ा बेहतर करे. लड़ो और परिणामों की परवाह मत करो.‘‘
 
12-0 रिकॉर्ड

बता दें कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का वजन हमेशा से ही भारी रहा है. 1992 के वनडे वर्ल्ड कप से शुरू हुआ जीत का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है. टीम इंडिया अब तक वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7 बार हरा चुकी है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 बार हराया है. दूसरे शब्दों में, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 12 बार विश्व कप जीता है.