टी20ः भारत की बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, जानिए किस स्थिति में है पाकिस्तान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-06-2022
टी20ः भारत की बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, जानिए किस स्थिति में है पाकिस्तान
टी20ः भारत की बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, जानिए किस स्थिति में है पाकिस्तान

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
भारतीय क्रिकेट टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसकी शुरुआत भी आयरलैंड के खिलाफ जीत से हुई. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली सीरीज का पहला मैच रविवार को डबलिन के द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया.
 
बारिश से प्रभावित इस टी20 मैच में भारतीय टीम ने 16 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में भी खास रिकॉर्ड बनाया है.
 
पहले टी20 मैच के हीरो 31 वर्षीय अनुभवी भारतीय लीग स्पिनर यविंदर चहल थे. दरअसल, जब अन्य भारतीय गेंदबाज आयरिश बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे तो चहल ने काफी किफायती गेंदबाजी की. 3 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 1 विकेट लिया. चहल की किफायती गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
 
पहले टी20 में आयरलैंड को हराकर भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने वाली भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम बन गई है. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था.
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 क्रिकेट में कुल 94 मैच खेले हैं. इस बीच कंगारू टीम ने 54 मैच जीते हैं और 37 मैच हारे हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपना 75वां मैच खेला. इन 75 मैचों में से भारतीय टीम ने केवल 19 मैच हारते हुए 55 मैच जीते हैं.
 
पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए 86 मैच खेले, 53 जीते, 31 हारे हैं.इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 मैच खेलकर 42 में जीत, 37 में हार का सामना करना पड़ा.दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 मैच खेले, 37 जीते, 26 हारे हैं.