उमरान मलिक के टीम इंडिया में चुने जाने पर कश्मीर में जश्न की कहानी, तस्वीरों की जुबानी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-05-2022
उमरान मलिक के टीम इंडिया में चुने जाने पर कश्मीर में जश्न की कहानी तस्वीरों की जुबानी
उमरान मलिक के टीम इंडिया में चुने जाने पर कश्मीर में जश्न की कहानी तस्वीरों की जुबानी

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

उमरान मलिक के भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जश्न का आलम है. इस मौके पर इमरान मलिक के पिता अब्दुल रशीद मलिक ने कहा-देश का आभारी हूं.उमरान के पिता जम्मू के सब्जी मंडी में फल ब्रिकेता हैं. जैसे ही बेटे के चयन की खबर आई लोग उन्हें बधाई देने पहुंचने लगे.

umran

यही नहीं उन्हें माला पहनाकर शहर में स्वागत किया गया. घर पर बधाई देने आने वालों का भी तांता लगा हुआ है.बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में सन राइजर हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 95 मील प्रति घंटे  से अधिक की रफ्तार की गति से गेंदबाजी की .

father

उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी20सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. जम्मू-कश्मीर के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में सन राइजर हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं.

father

उमरान मलिक की 95मील प्रति घंटे से अधिक की निरंतर गति से गेंदबाजी करने की क्षमता ने सभी को प्रभावित किया. टीम में चयन के बाद उमरान मलिक के परिवार और दोस्त जश्न में डूबे हुए हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

father

युवा तेज गेंदबाज के पिता ने कहा कि उन्हें इतना प्यार देने के लिए वह देश के आभारी हैं. यह सब मेरे बेटे की मेहनत की वजह से संभव हुआ. वह देश को गौरवान्वित करेंगे.उमरान मलिक की गति के बारे में क्रिकेट के कई महान हस्तियों ने भी कहा है कि उनकी वास्तविक गति को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा.