दुबई
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में फिर से नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है।
मंधाना ने मुल्लांपुर में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में 63 गेंदों पर 58 रन बनाए। हालांकि यह पारी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मुकाबला जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
लेकिन मंधाना की यह पारी उन्हें रैंकिंग में सात अंक का फायदा दिला गई और अब उनके 735 रेटिंग अंक हो गए हैं, जिससे वह इंग्लैंड की दिग्गज बल्लेबाज़ नैट साइवर-ब्रंट (731 अंक) को पीछे छोड़ते हुए फिर से टॉप पर पहुंच गई हैं।
स्मृति मंधाना पहली बार 2019 में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी थीं और अब एक बार फिर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है — और वह भी 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले, जो उनके आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम है।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
-
पहले वनडे में 64 रन बनाने वाली युवा सलामी बल्लेबाज़ प्रतीका रावल ने चार स्थान की छलांग लगाकर 42वां स्थान हासिल कर लिया है।
-
वहीं हरलीन देओल, जिन्होंने 54 रन बनाए, वे भी रैंकिंग में सुधार करते हुए 43वें स्थान पर आ गई हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी जलवा
-
मैच में नाबाद 77 रन की शानदार पारी खेलने वाली बेथ मूनी तीन पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
-
वहीं एनाबेल सदरलैंड और फोबे लिचफील्ड ने भी अर्धशतक जड़कर रैंकिंग में सुधार किया है और दोनों अब संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग
-
ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ किम गार्थ और स्पिनर अलाना किंग ने भी एक-एक स्थान की बढ़त के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर जगह बना ली है — जो कि अब तक की उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
-
भारत की ओर से स्पिनर स्नेह राणा को एक विकेट मिलने के बाद वह पांच स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
-
इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन अभी भी महिला वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में नंबर-1 बनी हुई हैं।
स्मृति मंधाना की टॉप पर वापसी से भारत को आगामी विश्व कप में काफी बढ़त मिल सकती है, क्योंकि वे टीम की सबसे भरोसेमंद और अनुभवहीन खिलाड़ियों में से एक हैं।