IBAWWC2023 में दूसरी बार गोल्ड जीने पर पीएम मोदी सहित राजनेताओं ने निकहत जरीन पर लुटाया प्यार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 27-03-2023
निकहत जरीन के महिला विश्व मुक्केबाजी में दूसरी बार गोल्ड लाने पर पीएम मोदी सहित सियासत के धुरंधर भी खुश
निकहत जरीन के महिला विश्व मुक्केबाजी में दूसरी बार गोल्ड लाने पर पीएम मोदी सहित सियासत के धुरंधर भी खुश

 

मलिक असगर हाशमी /नई दिल्ली

मेरी काॅम के बाद निकहत जरीन के महिला विश्व कप में दूसरी बार गोल्ड मेडल लाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश भर के सियासी धुरंधर भी बेहद खुश हैं. जैसे ही निकहत के दूसरी बार वल्र्ड चैंपियन बनने की खबर आई सोशल मीडिया पर सियासी शख़्सियत के बधाइयों की भी बाढ़ आ गई.रविवार देर शाम से शुरू हुआ यह सिलसिला सोवार को भी जारी है.

चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निकहत जरीन के बीच एक अनकही ‘बांडिंग‘ है, इसलिए पीएम का बधाई तो आनी ही थी. निकहत के लिए पीएम के ‘खास बधाई संदेष’ भी इस ओर इशारा करते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को बधाई दी. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, लवलीना बोगोर्हाई को बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई.

उन्होंने शानदार कौशल दिखाया. भारत उनके स्वर्ण पदक जीतने से खुश है.जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट कैटेगरी में शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, निकहत जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत और गोल्ड जीतने के लिए बधाई. वह बेहतरीन चैंपियन हैं, जिनकी सफलता ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है.

जरीन और बोरगोहेन दोनों ने नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए रविवार को स्वर्णिम बना दिया. जहां जरीन ने 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता, वहीं बोरगोहेन ने 75किग्रा वर्ग में पीली धातु हासिल की.

जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम के खिलाफ अंतिम बाउट में 5-0 से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया. इससे पहले लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर के खिलाफ 5-2 के बंटे हुए फैसले के साथ खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की. जरीन ने पिछले साल 52 किलो वर्ग में स्वर्ण लाया था.

इस बार वह 50 किलो वर्ग में रिंग में उतरीं और गोल्ड जीता. इसके साथ उनके ओलंपिक में इस वर्ग में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है. वर्गों का यह बदलाव अधिक चैलेंजिंग था.

बहरहाल, जैसे ही निकहत के जीतने की खबर आई, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं रहे.उन्होंने ट्विट कर कहा- महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई.आज भारत के लिए एक और डबल गोल्ड!देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है!

अपनी नीतियों से प्रतिद्वंदी सियासी शख्सियत को बराबर पटखनी देने वाले गृह मंत्री अमित शाह भी बधाई देने में पीछे नहीं रहे.उन्होंने निकहत जरीन को बधाई देते हुए लिखा- 2023 महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए बधाई! आपकी अभूतपूर्व सफलता युवाओं में जीत के लिए प्रयास करने का अमर जुनून पैदा करेगी. मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

वैसे तो केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने निकहत के गोल्ड जीतने पर उनके गले में मेडल पहनाया था, पर वे भी सोशल मीडिया पर बधाई देने से नहीं चूके. उन्होंने लिखा- निकहत जरीन चल रही आईबीए महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में शानदार गोल्ड जीतने पर! आपने भारत को गौरवान्वित किया है निखत!

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी निकहत को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया-निकहत जरीन. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में इतिहास रचने और गोल्ड हासिल करने और इस आयोजन में लगातार स्वर्ण पदक जीतने वाली केवल दूसरी मुक्केबाज बनने के लिए बधाई.

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर निकहत को बधाई दी है. उन्होंने कहा- यह निकट वाला था. मेरी नब्ज अंत में दौड़ रही थी. क्या शानदार दिन है. फॉलो करें.निकहत जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराया. महाराश्ट्र के सियासी खिलाड़ी देवेंद्र फडणवीस ने निकहत की जीत पर कहा-वाह!महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023में वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0से हराकर स्वर्ण पदक जीता. यह इस चैंपियनशिप में निकहत के लिए लगातार तीसरा और इंडिया के लिए तीसरा स्वर्ण है!

विश्व चैंपियन को बधाई निकहत जरीन ! भारत को आप पर गर्व है!