PBKS को चाहिए चहल–अरशदीप का मजबूत बैकअप: इरफान पठान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-11-2025
PBKS need strong backup for Chahal and Arshdeep: Irfan Pathan
PBKS need strong backup for Chahal and Arshdeep: Irfan Pathan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
IPL 2026 की मिनी नीलामी नज़दीक आने के साथ ही पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। जियोस्टार के 'TATA IPL 2026 रिटेंशन प्रीव्यू' शो में बात करते हुए इरफान ने कहा कि फ्रेंचाइज़ी को युजवेंद्र चहल के लिए एक भरोसेमंद बैकअप स्पिनर और अरशदीप सिंह के समर्थन के लिए एक अतिरिक्त भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत है।
 
इरफान ने कहा, “पंजाब को नीलामी से पहले दो अहम पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। युजवेंद्र चहल एक मुख्य स्पिनर हैं, ऐसे में उनका बैकअप होना टीम की तैयारी के लिए ज़रूरी है। वहीं अरशदीप सिंह सालभर गेंदबाज़ी करते हैं और वे बेमिसाल हैं, लेकिन फिर भी एक अतिरिक्त भारतीय फास्ट बॉलर टीम के लिए फायदेमंद होगा।”
 
अरशदीप और चहल, दोनों ने पंजाब की IPL 2025 की सफल अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। पंजाब फाइनल तक पहुंचा था जहां टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई। सीजन में अरशदीप ने 21 विकेट लिए, जबकि चहल ने 16 विकेट चटकाए थे।
 
शो के दौरान पूर्व बल्लेबाज़ सुब्रमनियम बद्रीनाथ ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की रिटेंशन रणनीति पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि टीम ने अपने कप्तान ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और यह निवेश सही साबित हो सकता है।
 
बद्रीनाथ के अनुसार, “पंत ने पिछले सीज़न में पूरी क्षमता नहीं दिखाई, लेकिन वे वो खिलाड़ी हैं जो IPL में बड़ा असर डाल सकते हैं। उनका पीक अभी आना बाकी है। जब वे लय में आते हैं, तो देखने लायक खिलाड़ी बन जाते हैं। हालांकि LSG के लिए असली चुनौती उनकी गेंदबाज़ी इकाई है।”
 
IPL 2026 की नीलामी से पहले टीमें अपनी-अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश में जुटी हैं, और विशेषज्ञों के ये सुझाव फ्रेंचाइज़ियों की रणनीतियों को मजबूत दिशा दे सकते हैं।