पैरालंपिक: कृष्णा नागर ने टोक्यो में भारत का पांचवां स्वर्ण जीता

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 05-09-2021
कृष्णा नागर
कृष्णा नागर

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

बुधवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कृष्णा नागर ने पुरुष एकल एसएच 6 वर्ग के फाइनल में तीन कड़े मुकाबले में हांगकांग चीन के चू मान काई को हराकर बैडमिंटन कोर्ट में रविवार के दिन भारत का दूसरा और कुल पांचवां स्वर्ण पदक जीता. सुहास यतिराज ने सुबह एसएल 4 में रजत पदक जीता. योयोगी नेशनल स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट से एक और स्वर्ण पदक के लिए भारत की उम्मीदें जयपुर के 22 वर्षीय खिलाड़ी पर निर्भर थी. उन्होंने 43 मिनट में चू को 2-1 से हरा कर शानदार पाली खेली और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

पहला गेम जीतने वाले नागर ने 2014 में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और तीन साल बाद इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने रविवार को मैच और स्वर्ण पदक जीतने के लिए चू मान काई को 21-17, 16-21, 21-17 से हराया.

प्रमोद भगत ने शनिवार को एसएल 3 में स्वर्ण पदक जीता और मनोज सरकार ने उसी वर्ग में कांस्य पदक जीता, यह टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में भारत का चौथा पदक है.

भारत ने अब तक 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं.