अभी खत्म नहीं हुआ ओलंपिक का जश्न, देश के 8 और खिलाड़ी तैयार हैं जैवलिन थ्रो में गोल्ड लाने को

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-08-2021
अभी खत्म नहीं हुआ ओलंपिक का जश्न, देश के 8 और खिलाड़ी तैयार हैं जैवलिन थ्रो में गोल्ड लाने को
अभी खत्म नहीं हुआ ओलंपिक का जश्न, देश के 8 और खिलाड़ी तैयार हैं जैवलिन थ्रो में गोल्ड लाने को

 


मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली
 
भले ही रविवार की शाम रंगारंग कार्यक्रमों के बाद टोक्यो ओलंपिक के समापन करने और 2024 में पैरिस में इस अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा के आयोजन का ऐलान कर दिया गया. मगर ऐसा नहीं है. टोक्यो में अभी ओलंपिक का खुमार खत्म नहीं हुआ है. एक पखवाड़े बाद वहां फिर दुनियाभर के खिलाड़ियों का जमघट लगने वाला है.
 
मगर यह ओलंपिक खास होगा और विशेष खिलाड़ियों केलिए आयोजित किया जाएगा. जी हां, टोक्यो में 24 अगस्त से पैरालंकि की तैयारी है. इस बार भारत से जैवलिन थ्रो में 8 एथलीट दावेदार हैं.
 
 
बता दें कि तकरीबन हर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के बाद विशेष खिलाड़ियों के लिए पैरागेम्स का आयोजन होता है. इस कड़ी में रविवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 की समाप्ति की घोषणा के साथ पैरालंपिक 2020 के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है.
 
इन दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ दुर्भाग्य यह है कि खेल में अच्छा करने के बावजवूद उन्हें वह शोहरत और मुकाम हालिस नहीं होता, जो आम खिलाड़ियों को नसीब है. अपवादस्वरूप दीपका मलिक को छोड. दिया जाए तो उन्हें जो शोहरत हासिल हुई किसी और को नसीब नहीं हुई. मलिक ने 2016 के पैरालंपिक के शाॅटपुट मुकाबले में रजत पदक जीता था. हालांकि अपने देश में पैरालंपिक में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ी भी मौजूद हैं.
 
 
बहरहाल, इस बार टोक्यो पैरालंपिक में शामिल भारतीय खिलाड़ियों की टोली में 8 जैवलिन थ्रोवर शामिल हैं. उनमें सुमित, देवेंद्र, संदीप, सुंदर सिंह, अजीत सिंह, टेकचंद और रंजीत भारती हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में भारतीय पैरालंपिक संघ ने गोल्ड लाने की उम्मीद जाहिर की है.पैरालंपिक इंडिया ने टविट कर नीरज को जैवलिन में गोल्ड लाने पर बधाई देने के साथ अपने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर विश्वास जताया है.