जम्मू कश्मीर बनेगा ‘खेलो इंडिया’ के विंटर गेम्स का हबः पीएम मोदी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 26-02-2021
जम्मू कश्मीर बनेगा ‘खेलो इंडिया’ के विंटर गेम्स का हबः पीएम मोदी
जम्मू कश्मीर बनेगा ‘खेलो इंडिया’ के विंटर गेम्स का हबः पीएम मोदी

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने जा रहे ‘खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स‘ को लेकर कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश को विंटर गेम्स के नए हब के तौर पर विकसित करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री शुक्रवार खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के दूसरे संस्करण के उद्घाटन भाषण में बोल रहे थे. उन्होंने कहा ‘‘ खेलो भारत‘ जम्मू और कश्मीर के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.‘‘

यह खेल गुलमर्ग में आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि विंटर गेम्स जम्मू-कश्मीर को शांति और विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स‘ का अनुभव हमें समग्र दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा. जम्मू और कश्मीर में ये शीतकालीन खेल स्थापित करने में मदद करेंगे.

इससे जम्मू और कश्मीर के पर्यटन को भी बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी.प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अब खेल केवल शौक या ‘‘टाइम पास‘‘ का विषय नहीं रहा. खेल से हम टीम भावना सीखते हैं. हार में नए तरीके ढंढतेे हैं. जीतना दोहराते हैं.

 उन्होंने कहा कि खेल, खिलाड़ियों के जीवन और जीवन शैली को आकार देता है. यह आत्मविश्वास को बढ़ाता है.प्रधानमंत्री ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. सरकार भारत में खेल विश्वविद्यालय खोलने जा रही है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमें यह सोचना होगा कि हम खेल विज्ञान और प्रबंधन को स्कूल स्तर तक कैसे ले जा सकते हैं. यह हमारे युवाओं को अधिक अवसर प्रदान करेगा. खेल अर्थव्यवस्था में भारत की भागीदारी बढ़ाएगा.‘‘

प्रधानमंत्री मोदी ने विंटर गेम्स में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब आप खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, तो याद रखें कि आप सिर्फ एक खेल का हिस्सा नहीं, बल्कि आप आत्मनिर्भर के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. दुनिया आपके द्वारा काम करने के आधार पर भारत का मूल्यांकन करती है.

players