आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कड़कड़डूमा में आयोजित सीनियर नेशनल ट्रायल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. परिणामस्वरूप, 15 दिसंबर से झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित होने वाले 44वें सीनियर नेशनल तीरंदाजी टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के लिए विश्वविद्यालय के दो छात्रों का चयन किया गया है.
चयनित खिलाड़ी और उनका प्रदर्शन
ध्रुव बग्गा: प्रबंधन अध्ययन विभाग में एमबीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र और एसजीएफआई व जूनियर नेशनल में स्वर्ण पदक विजेता ध्रुव ने रिकर्व इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले दिन 662/720 और दूसरे दिन 664/720 का स्कोर हासिल कर प्रतिभागियों में पहला स्थान प्राप्त किया.
अभिषेक कुमार: पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र और सब-जूनियर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक ने 611/720 का स्कोर दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया.
सुश्री सुब्बीक्षा वी.के.: कम्पाउंड स्पर्धा में भाग ले रही जामिया की छात्रा सुब्बीक्षा वी.के. अभी ट्रायल्स में भाग ले रही हैं. विश्वविद्यालय ने उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
शिक्षकों की शुभकामनाएं
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
गेम्स एवं स्पोर्ट्स के मानद निदेशक प्रो. नफीस अहमद ने कहा, “हम अपने छात्रों के समर्पण और प्रतिभा की सराहना करते हैं.
हमें विश्वास है कि वे आगे भी हमें गौरवान्वित करेंगे.”गेम्स एवं स्पोर्ट्स विभाग के उप निदेशक डॉ. मोहम्मद आबिद और तीरंदाजी क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरुणेश कुमार सिंह ने भी छात्रों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.