आईपीएल फाइनल में चेन्नै से हारी शाहरुख की केकेआर, बेटे को भी नहीं मिल रही जमानत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-10-2021
आईपीएल फाइनल में चेन्नै से हारी शाहरुख की केकेआर, बेटे को भी नहीं मिल रही जमानत
आईपीएल फाइनल में चेन्नै से हारी शाहरुख की केकेआर, बेटे को भी नहीं मिल रही जमानत

 

आवाज द वाॅयस /दुबई
 
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के दिन लगता है बुरे चल रहे हैं. ड्रग केस में फंसे बेटे आर्यन खान का जहां बार-बार बेल रिजेक्ट हो रहा है, वहीं उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम बेहतर खेलने के बावजूद आईपीएल के फाइनल में चेन्नई के हाथों मात खा गई.
 
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया. महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.
 
बतौर कप्तान धोनी का यह 300वां मैच था. वहीं, टीम ने 2012 के आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार का बदला लिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 12 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल 165 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डुप्लेसी ने 86 रनों की शानदार पारी खेली.
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी  कोलकाता नाइट राइडर्स भाग्यशाली रही. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने वेंकटेश एयर का आसान कैच छोड़ा. वह उस समय जीरो पर खेल रहे थे. गेंदबाज जोस हेजलवुड थे और टीम का स्कोर 6 रन था.
 
इसके बाद गुल एंड एयर (50) ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 91 रन जोड़कर कोलकाता को शानदार शुरुआत दी. एयर ने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. एयर ने सीजन का चौथा अर्धशतक भी लगाया.
 
6 रन देकर तीन विकेट लेकर वापसी

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक समय बिना विकेट के 91 रन था. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने नीतीश राणा (0) को पहली हवा में और उसी ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. फिर अगले ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन (2) को आउट कर कोलकाता को तीसरा झटका दिया. उस समय टीम का स्कोर 97 रन था. सुनील नारायण इस बार कुछ खास नहीं कर पाए.
 
शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 51 रन बनाए और दीपक चाहर ने उन्हें आउट किया. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 15वें ओवर में दिनेश कार्तिक (9) और फिर शाकिब अल हसन (0) को बोल्ड कर कोलकाता नाइट राइडर्स को बैकफुट पर ला दिया.
 
राहुल त्रिपाठी भी शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान इयान मॉर्गन कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. मावी आखिरी ओवर में 20 रन पर आउट हो गए. टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. फर्ग्यूसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे. शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.