IPL 2023 : सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, मैच सोमवार को

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 29-05-2023
आईपीएल 2023 : सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, मैच सोमवार को
आईपीएल 2023 : सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, मैच सोमवार को

 

अहमदाबाद.

यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल मैच रविवार को लगातार बारिश के कारण नहीं हो सका. मुकाबला चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच होना था.

फाइनल मैच अब सोमवार, 29 मई को होगा। आईपीएल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "टाटाआईपीएल 2023 के फाइनल को 29 मई - शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आरक्षित दिन में होना तय किया गया है.

आज के भौतिक टिकट कल मान्य होंगे. हम आपसे टिकटों को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हैं."