‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर कोरोना की चपेट में

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-03-2021
‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर
‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर

 

मुंबई. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के शिकार होने की खबर है. सचिन तेंदुलकर ने अपने  ट्विटर अकाउंट से उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है.
 
उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अपने कोरोना वायरस का परीक्षण किया था. परिणाम सकारात्मक आया है.‘‘ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैंने कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद अपने परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया, जो निगेटिव आया है.‘‘
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खुद को घर पर सीमित कर लिया है. डॉक्टरों द्वारा निर्देशित सभी एहतियाती कदम उठाए हैं.‘‘ सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मेरा ख्याल रखने के लिए मैं सभी मेडिकल स्टाफ का आभारी हूं.‘‘
 
अंत में, उन्होंने अपने सभी प्रियजनों को उसकी देखभाल करने के लिए कहा. एक जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 62,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. सचिन के कोरोना पीड़ित होने की खबर से उनके चाहने वाले फिक्रमंद हैं और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.