शर्मनाक हार के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बना सकता है पाकिस्‍तान, जानिए कैसे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-10-2022
शर्मनाक हार के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बना सकता है पाकिस्‍तान, जानिए कैसे
शर्मनाक हार के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बना सकता है पाकिस्‍तान, जानिए कैसे

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दौर जारी है. वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों की हार के बाद अब पाकिस्तान को भी उलटफेर का सामना करना पड़ा.
 
कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के साथ पर्थ में हुआ, जिसके बाद उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना अब टूट सा गया है. हालांकि पाकिस्तान के पास अभी भी मौका है.
 
पाकिस्तान अब भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान अपने पहले दो मैच हार चुका है, फिर भी उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका कैसे मिल सकता है?
 
कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान सेमीफाइनल में?

पाकिस्तान ने अब तक 2 मैच खेले हैं. उसके खाते में 2 हार हैं. लेकिन उनके खाते में अभी 3 मैच बाकी हैं. पहले उसे अपने तीनों मैच जीतने होंगे. उन्हें बांग्लादेश, नीदरलैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका का भी सामना करना है.
 
अगर पाकिस्तान तीनों मैच जीत जाता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट को सही रखने के लिए जीत का अंतर बड़ा करना होगा.पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि भारतीय या दक्षिण अफ्रीकी टीम का बड़ा उलटफेर हो.
 
टीम इंडिया ने दोनों मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप किया है. अब उन्हें बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है. अगर टीम इंडिया दो मैच भी जीत जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
 
टी20 वर्ल्ड कप से कैसे बाहर हो सकता है साउथ अफ्रीका?

दक्षिण अफ्रीका के भी तीन मैच बचे हैं. अगर वह इसमें भी दो मैच जीत जाता है तो यह टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच जाएगी. पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया से हार जाए और फिर या तो जिम्बाब्वे या नीदरलैंड में से किसी एक से हार जाए या बारिश के कारण अपना मैच रद्द कर दे.