चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : लाहौर में हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टक्कर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-06-2024
Champions Trophy 2025: India and Pakistan may clash in Lahore
Champions Trophy 2025: India and Pakistan may clash in Lahore

 

नई दिल्ली. न्यूयॉर्क में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न अभी थमा भी नहीं है कि इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना लाहौर में हो सकता है. क्रिकबज की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया गया है.

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत ने अभी तक पाकिस्तान की यात्रा करने का फैसला नहीं किया है. पिछले साल एशिया कप में, भारतीय सरकार ने टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी और टूर्नामेंट में उनके मैच श्रीलंका में एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पड़ोसी देश अगले साल मार्च में आठ टीमों की प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे.

टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेले जाने की संभावना है. हालांकि, अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है. इससे पहले पाकिस्तान ने 11 साल बाद वनडे विश्व कप 2023 में भारत की यात्रा की थी.

संभावित शेड्यूल के मुताबिक, 20 दिनों तक चलने आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ पाकिस्तान के साथ ही नहीं, बल्कि भारत के सारे मुकाबलों का आयोजन लाहौर में ही किया जाएगा.

टूर्नामेंट के 15 मैचों में से 7 का आयोजन लाहौर में होगा. वहीं 5 मैच रावलपिंडी में जबकि 3 मैच कराची में खेले जा सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मैच कराची में होगा. इसके अलावा कराची और रावलपिंडी एक-एक सेमीफाइनल की भी मेजबानी करेंगे.

जानकारी के अनुसार, न तो पीसीबी और न ही आईसीसी हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अंतिम समय में स्थिति बदलने की संभावना है.

हालांकि, अब सबकी नजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार पर है कि क्या फैसला होता है. 

 

ये भी पढ़ें :   Terrorist Attack in Reasi Jammu: रियासी में हुए आतंकी हमले की मुस्लिम बुद्धिजीवियों और राजनेताओं ने की निंदा
ये भी पढ़ें :   मोदी की अटूट निष्ठा और दूरदर्शिता से भारत का अंतरराष्ट्रीय कद बढ़ा: सैयद सलमान चिश्ती
ये भी पढ़ें :   जानिए, हज यात्रा के दौरान किन-किन जगहों पर जाना चाहिए
ये भी पढ़ें :   टी20 वर्ल्ड कप: भारत की शानदार जीत, गेंदबाजों के सामने रेत की दीवार साबित हुआ पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर