ब्रेकिंग: BGT में करारी हार के बाद भारत के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, अभिषेक नायर समेत कई निकाले गए

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-04-2025
Breaking: After the crushing defeat in BGT, major reshuffle in India's coaching staff, many including Abhishek Nair were removed
Breaking: After the crushing defeat in BGT, major reshuffle in India's coaching staff, many including Abhishek Nair were removed

 

नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की 1-3 से शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है. टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को उनके पदों से हटा दिया गया है.

सिर्फ आठ महीने पहले भारतीय टीम के साथ जुड़े अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट और खासकर विदेश में बल्लेबाजी विफलताओं के चलते बोर्ड ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार,फील्डिंग और फिटनेस में भी गिरावट को देखते हुए दिलीप और देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, सपोर्ट स्टाफ के एक मसाजर को भी हटा दिया गया है.

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के कोच पद छोड़ने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था. गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स में अपने साथ काम कर चुके कई सहयोगियों को भारतीय टीम के साथ जोड़ा, जिनमें अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल जैसे नाम शामिल हैं.

हालांकि, BGT में मिली हार के बाद बोर्ड ने सख्त रुख अपनाते हुए कोचिंग सेटअप में बदलाव की शुरुआत कर दी है. बताया जा रहा है कि रयान टेन डोशेट अब फील्डिंग कोच के रूप में टी. दिलीप की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर कोई नाम फिलहाल सामने नहीं आया है.

बीसीसीआई का यह कदम इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले टीम को नए सिरे से तैयार करने की दिशा में देखा जा रहा है. बोर्ड स्पष्ट संकेत दे चुका है कि अब प्रदर्शन के आधार पर ही कोचिंग स्टाफ की भूमिका तय होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बावजूद, टेस्ट में लगातार असफलताओं ने गंभीर और उनके स्टाफ पर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इंग्लैंड सीरीज से पहले बाकी खाली पदों को कैसे और किससे भरता है.