एशिया कपः ढेर सारे वाइड और कैच टपकाकर भारत पाकिस्तान से हारा

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 04-09-2022
भारत और पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा
भारत और पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत पाकिस्तान से हार गया. पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया. 

पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रन गति से हुई. बाबर आजम और रिजवान दोनों सलामी बल्लेबाज संभलकर खेलने की कोशिश कर रहे थे. भारत की तरफ से पहला विकेट रवि बिश्नोई ने लिया और उन्होंने बाबर आजम को चलता किया.

पाकिस्तान का दूसरा विकेट नवें ओवर में फक हर जमां के रूप में गिरा, फक-हर को फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चलता किया. फक-हर महज 15 रन बना सके.

लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने काफी तेजी से रन बनाए. पाकिस्तान का तीसरा विकेट नवाज के रूप में गिरा जिसने सिर्फ 20 गेंदों में 42 रन बनाए. दूसरी तरफ से ओपनर रिजवान काफी अच्छा खेल रहे थे और उन्होंने 47 गेंदों में 71 रन बनाए और 17वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद में आउट हुए. बाद में, भारत की मैच पर से पकड़ छूटती गई. बहुत सारी वाइड गेंदों और कैच टपका कर भारत यह मैच हार गया. 

तनाव काफी चरम पर रहा जब अठारहवें ओवर में एक वाइड गेंद में आसिफ के कैच आउट पर काफी मंथन चलता रहा. करीब 5 मिनट तक तीसरे अंपायर भी शशोपंज में रहे आखिर आसिफ नॉट आउट करार दिए गए. लेकिन नाटकीयता यहीं खत्म नहीं हुई. रवि बिश्नोई की अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ का बेहद आसान कैच हाथ से टपका दिया.

बाद में आसिफ और खुशदिल ने पाकिस्तान की पारी को जीत तक पहुंचाया.

इसके पहले भारतीय पारी की शुरुआत पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटम्मस से हुई थी. के.एल. राहुल और रोहित शर्मा ने शुरुआती तीन ओवरों में जबदस्त खेल दिखाया और तेज गति से रन बनाए.

विराट कोहली (60) की शानदार पारी की वजह से एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए.

पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप को पूरी तरह से उखाड़ कर रख दिया और 4.4 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन पावरप्ले से पहले कप्तान रोहित (28) रऊफ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिससे भारत ने छह ओवर में एक विकेट खोकर 62 रन बनाए.

वहीं पावरप्ले के बाद अच्छे फॉर्म में दिख रहे राहुल तेज गति से रन बनाने के चक्कर में शादाब की गेंद पर 28 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसके बाद, तीसरे और चौथे नंबर पर आए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन 10वें ओवर में नवाज ने सूर्यकुमार (13) को अपना शिकार बनाया, जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट के नुक्सान पर 93 रन हो गया.

पांचवें नंबर पर आए ऋषभ पंत ने कोहली के साथ मिलकर 11 ओवर के बाद भारत को 100 के पार पहुंचा दिया. इस बीच, शादाब ने पंत (14) को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया. 14 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट खोकर 126 रन बनाए. 14.4 ओवर में हसनैन ने हार्दिक पांड्या को बिना खाता खोले ही चलता किया, जिससे भारत की आधी टीम 132 रनों पर पवेलियन लौट गई.

सातवें नंबर पर आए दीपक हुड्डा ने कोहली के साथ मिलकर 17.1 ओवर में टीम के स्कोर को 150 रन पर पहुंचाया. इस बीच, कोहली ने हसनैन की गेंद पर छक्का लगाकर 36 गेंदों में टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. 19वां ओवर फेंकने आए नसीम ने हुड्डा (16) को आउट कर भारत को 168 रनों पर छठा झटका दिया.

20वें ओवर में रऊफ ने 10 रन दिए. इस दौरान, कोहली चार चौके और एक छक्के की मदद से 44 गेंदों में 60 रन बनाकर रन आउट हो गए, जिससे भारत ने सात विकेट खोकर 181 रन बनाए. रवि बिश्नोई दो चौके की मदद से दो गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे.