कैंडल मार्च के नाम पर दिल्ली में हंगामा, पुलिस पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 08-07-2022
कैंडल मार्च के नाम पर दिल्ली में हंगामा, पुलिस पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़
कैंडल मार्च के नाम पर दिल्ली में हंगामा, पुलिस पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
दिल्ली के शाहदरा में गुरुवार देर शाम कैंडल मार्च निकाल रही भीड़ ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और बाद में पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की. दरअसल, गांधीनगर में लोग एक महिला की हत्या के दोषियों को मौत की सजा की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे थे.
 
इस बीच भीड़ अचानक  बेकाबू हो गई और लोग पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ गए. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया.पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पीसीआर और पास में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. वहां खड़े कई वाहनों के शीशे भी टूट गए.
 
भीड़ ने थाने में भी तोड़फोड़ की

कुछ दंगाइयों ने गांधीनगर थाने में भी तोड़फोड़ की और पथराव किया. बाद में पुलिस ने मामले को अपने हाथ में ले लिया. अब पुलिस दंगाइयों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. उधर, शाहदरा के डीसीपी सत्य संड्राम ने कहा कि अब स्थिति सामान्य है और भीड़ को मौके से पूरी तरह हटा दिया गया है. कैंडललाइट मार्च के आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 
उन्हांेने कहा, भीड़ ने जैसे ही अचानक बैरिकेड तोड़कर पथराव शुरू कर दिया, पुलिस ने पहले लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने मना कर दिया. इसके बाद पुलिस को इसे नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि इस दौरान भी कुछ लोगों ने पथराव करना जारी रखा.