यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की भारत से मदद की अपील

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 26-02-2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की भारत से मदद की अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की भारत से मदद की अपील

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली - कीव

रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक बातचीत की है. यह जानकारी उन्होंने एक ट्वीट करके दी है.

जेलेंस्की ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने भारत से सुरक्षा परिषद में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए कहा था.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी है.

उन्होंने आगे लिखा कि एक लाख घुसपैठियों ने हमारे देश पर आक्रमण किया है. हमारे घरों और जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. रिहायशी इलाके जल रहे हैं. कृपया इस कठिन समय में राजनीतिक रूप से हमारी मदद करें.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘हम चाहते हैं कि आप संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन का समर्थन करें. हम सभी को मिलकर इस आक्रामकता से लड़ना होगा.’’

यूक्रेन पर आक्रमण के तीसरे दिन रूस ने दावा किया कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इनमें 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट, 24 एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 48 रडार स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा, आठ यूक्रेनी नौसैनिक जहाजों को नष्ट कर दिया गया.