हरियाणा में खुलेंगे दो कोविड अस्पताल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 15-05-2021
हरियाणा में खुलेंगे दो कोविड अस्पताल
हरियाणा में खुलेंगे दो कोविड अस्पताल

 

चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को पानीपत और हिसार कस्बों में 500-500 बेड्स की क्षमता वाले दो कोविड अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, गुरुग्राम में दो और अस्पताल - 100 बेड का फील्ड अस्पताल और 300 बेड का कोविड केयर सेंटर - उनके द्वारा खोला जाएगा.

पानीपत में रिफाइनरी के पास स्थापित अस्थायी कोविड अस्पताल का नाम गुरु तेग बहादुर संजीवनी कोविड अस्पताल रखा गया है.

इस अस्पताल के लिए 25 डॉक्टर और 150 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है.

इस बीच, मुख्यमंत्री ने फिर से आंदोलनकारी किसानों से महामारी के कारण अपने घरों को वापस लौटने और सरकार द्वारा वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को मजबूत करने में मदद करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर किसान आंदोलन कर सकते हैं.

खट्टर ने कहा कि कोविड की पहली लहर में प्रतिदिन अधिकतम 3,000 मामले सामने आए.

इस बार रोजाना करीब 16,000 मामले सामने आ रहे हैं. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था को शुरू में भारी दबाव का सामना करना पड़ा. लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया.

प्रदेश को इस समय 282 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिल रही है. उन्होंने कहा कि 350 संस्थाओं के सहयोग से मरीजों के घरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.