आवारा कुत्तों का मुद्दा : सरकार ने ‘आप’ पर लगाया गलत सूचना फैलाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-01-2026
Stray dog ​​issue: Government accuses AAP of spreading misinformation, FIR lodged
Stray dog ​​issue: Government accuses AAP of spreading misinformation, FIR lodged

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 दिल्ली पुलिस ने शिक्षा निदेशालय की उस शिकायत पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें आवारा कुत्तों से संबंधित मामलों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में एक परिपत्र को लेकर सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया गया था।
 
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा इस मुद्दे पर फैलाई जा रही "गलत सूचनाओं" के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।
 
इसके बाद शिक्षा निदेशालय ने मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
 
इस संबंध में बीएनएस की धारा 353 (1) (किसी भी बयान, झूठी सूचना, अफवाह या रिपोर्ट को बनाना, प्रकाशित करना या प्रसारित करना) और धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत प्रथमिकी दर्ज की गई है।
 
सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल ने पहले सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया था जिसमें दावा किया गया था कि दिल्ली के शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के बजाय आवारा कुत्तों की गिनती करने के लिए कहा जा रहा है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस पोस्ट के संबंध में बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।’’