अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी :योगी आदित्यनाथ समेत नेताओं ने बधाई दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-07-2025
Shubhanshu Shukla returns to earth from space: Leaders including Yogi Adityanath congratulate him
Shubhanshu Shukla returns to earth from space: Leaders including Yogi Adityanath congratulate him

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन के प्रवास के बाद ‘ग्रुप कैप्टन’ शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर सकुशल वापसी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया और इसे देश को उत्साहित करने वाला बताया. 

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पृथ्वी पर आपका स्वागत है.’’ उन्होंने कहा, “ऐतिहासिक एक्सिओममिशन4 मिशन को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई.’’ योगी ने कहा, “आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है. आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है। भारत आपके स्वागत को उत्सुक है.”
 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, “शुभांशु का ‘शुभ’ आगमन। अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर, देश और प्रदेश दोनों का मान बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी के शुभ आगमन पर हृदय से स्वागत एवं ढेर सारी शुभकामनाएं.”
 
उन्होंने कहा, “आपकी यह उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके सपनों को एक नई उड़ान देने वाली है.’’ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने “एक्स” पर कहा, “धरती पर आपका स्वागत है ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी.” पाठक ने कहा, “आज हर भारतीय के लिए गौरव का पल है। 20 दिन तक अंतरिक्ष में बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी धरती पर सकुशल वापस लौट आए हैं। आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी और विशेष कर उत्तर प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं.’’
 
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स’ पर कहा, “भारत के शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में विभिन्न अध्ययनों के बाद आज उनकी धरती पर सकुशल वापसी की ख़बर ख़ासकर युवाओं को प्रोत्साहित एवं देश को उत्साहित करने वाली है.” उन्होंने कहा, “इस सफलता के लिए मूलतः लखनऊवासी श्री शुक्ला एवं उनके परिवार समेत देश के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों एवं उनकी संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद है कि इस प्रकार के अनुभवों से देश के करोड़ों जनता को ज़रूर लाभ मिलेगा.”
 
शुक्ला और ड्रैगन 'ग्रेस' कैप्सूल में सवार तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगलवार को कैलिफ़ोर्निया के सैन डिएगो तट पर सुरक्षित रूप से उतरकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 22.5 घंटे की वापसी यात्रा पूरी की.
 
लखनऊ के मूल निवासी, शुक्ला की सफलता से पूरे भारत में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और राज्य की राजधानी लखनऊ में गर्व की लहर दौड़ गयी। उनके परिवार, दोस्तों और आम लोगों ने भी इस मिशन को देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक क्षण बताया है.