‘काजीरंगा कॉरिडोर’ की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री, दो अमृत भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-01-2026
PM to lay foundation stone for Kaziranga Corridor, flag off two Amrit Bharat trains
PM to lay foundation stone for Kaziranga Corridor, flag off two Amrit Bharat trains

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को असम दौरे के दूसरे दिन काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे, दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
 
मोदी ने कहा कि वह नगांव जिले के कालियाबोर में प्रमुख विकास परियोजनाओं के 'भूमि पूजन' के लिए उत्सुक हैं।
 
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज मैं कालियाबोर, असम में काजीरंगा के ऊपर 35 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर समेत प्रमुख विकास कार्यों के भूमि पूजन को लेकर उत्सुक हूं। इससे विशेष रूप से मानसून के दौरान जानवरों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।”
 
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिससे असम के लोगों के लिए रेल संपर्क सुविधा में सुधार होगा।
 
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि काजीरंगा के ऊपर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण वन्यजीवों को संरक्षित करने और संपर्क सुविधा को मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
 
उन्होंने कहा, “भूमि पूजन और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से असम के विकास की यात्रा को और गति मिलेगी। असम की जनता की ओर से मैं आपका धन्यवाद करता हूं।”
 
प्रधानमंत्री दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों – डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक – को भी डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। वह कालियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, फिर दोपहर के आसपास पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।
 
मोदी शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे और उन्होंने शहर के सरुसजाई क्षेत्र के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम में बोडो लोक नृत्य 'बागुरुम्बा' का आनंद लिया था जिसमें 10,000 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया।