पीएम मोदी ने रखा जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, एक लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-11-2021
पीएम मोदी ने रखा जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास,
पीएम मोदी ने रखा जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास,

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा में जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास किया.इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. समारोह स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जेवर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है.

इससे यूपी, दिल्ली एनसीआर के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत आगे बढ़कर आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है. बेहतर सड़कें, रेलवे और हवाई अड्डे न केवल बुनियादी परियोजनाएं हैं, पूरे क्षेत्र को बदल देती हैं.

यह लोगों के जीवन को बदल देता है.चाहे वह गरीब हो या मध्यम वर्ग. सभी को इससे बहुत फायदा होता है. बुनियादी परियोजनाओं की शक्ति तब बढ़ जाती है जब उनके पास सुचारू और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी होती है. कनेक्टिविटी के लिहाज से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा एक मॉडल होगा.

बता दें कि जेवर हवाई अड्डा 6200 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा. इसके निर्माण पर 30,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हवाई अड्डे का निर्माण कार्य कई चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले दो रनवे और एक टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा. उसके बाद तीन रनवे का निर्माण किया जाएगा. जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान का लक्ष्य 26 सितंबर, 20 24 रखा गया है. इस हवाईअड्डे से उत्तर प्रदेश की सड़कें दुनिया के लिए खुल जाएंगी.