देश में जो भी हो रहा है उसकी एकमात्र वजह नूपुर शर्मा, टीवी पर आकर माफी मांगेः सुप्रीम कोर्ट

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 01-07-2022
नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार
नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

 

आवाज- द वॉयस ब्यूरो/ नई दिल्ली

पैगंबर साहब पर टिप्पणी के मामले में भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को देश से क्षमा मांगने को कहा है. इसके साथ ही अदालत ने कहा है कि उदयपुर की घटना भी उन्हीं की वजह से हुई है.

न्यूज वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है. अदालत पैगंबर मोहम्मद पर उनकी टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ दायर एफआइआर को एक साथ किए जाने की याचिका की सुनवाई कर रही थी.

जस्टिस सूर्यकांत और जेबी पारदीवाला की वेकेशन बेंच ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “पैगंबर साहब के खिलाफ नेशनल टीवी पर की गई टिप्पमी अनुचित थी. यह भी गौर किया गया है कि उन्होंने सिर्फ सशर्त माफी मांगी थी और वह भी उनकी टिप्पणी के खिलाफ लोगों में रोष पैदा होने के बाद.”

अदालत ने इस सुनवाई में उदयपुर के नृशंस हत्याकांड का भी उल्लेख किया और कहा कि शर्मा ने अपनी ‘बदजबानी’की वजह से गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की और यह नहीं सोचा कि इसके क्या नतीजे होंगे. जब नूपुर के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता महिंदर सिंह ने शर्मा की तरफ से जारी लिखित माफीनामे की तरफ ध्यान दिलाया तो अदालत ने कहा कि उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए. अदालत ने कहा कि शर्मा ने बयान वापस लेने में बहुत देर कर दी और उन्होंने यह बयान भी शर्तों के साथ वापस लिया है और बयान में कहा था कि अगर भावनाएं आहत हुई हों तो,(वह माफी मांगती हैं).