नई दिल्ली
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने फरीदाबाद के एक रहने वाले को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने डॉ. उमर-उन नबी को पनाह दी थी। उमर-उन नबी वही आदमी था जिसने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए धमाके में विस्फोटकों से भरी कार चलाई थी, जिसमें 15 लोग मारे गए थे।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के एक ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन ने कहा कि एजेंसी ने हरियाणा के फरीदाबाद के धौज के रहने वाले सोएब को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने दिल्ली टेरर बम ब्लास्ट से पहले "टेररिस्ट उमर उन नबी" को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था।
सोएब इस केस में NIA द्वारा गिरफ्तार किया गया सातवां आरोपी है। यह जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए एक 'व्हाइट-कॉलर' टेरर मॉड्यूल का हिस्सा है।
स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में कहा, "एजेंसी सुसाइड बॉम्बिंग के सिलसिले में अलग-अलग सुरागों का पीछा कर रही है, और इस भयानक हमले में शामिल दूसरे लोगों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए संबंधित पुलिस फोर्स के साथ कोऑर्डिनेशन में राज्यों में तलाशी ले रही है।"