मुसलमानों को उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो ज्यादा टिकट दे: मौलाना कल्बे जवाद

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-10-2021
मौलाना कल्बे जवाद
मौलाना कल्बे जवाद

 

आवाज द वाॅयस / सहारनपुर

जाने-माने शिया धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के वरिष्ठ सदस्य मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि मुसलमानों को केवल उन पार्टियों के साथ गठजोड़ करना चाहिए जो समुदाय को पर्याप्त सीटें दे.

मौलवी ने देवबंद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मुसलमानों के पास सरकार बनाने या तोड़ने के लिए पर्याप्त सीटें होंगी, उन्हें वांछित सम्मान मिलेगा.‘‘जवाद ने कहा, ‘1947में जिन्ना ने देश के बंटवारे की सबसे बड़ी गलती की. बंटवारा नहीं होता तो भारत में 60करोड़ मुसलमान होते. कोई राजनीतिक दल उन पर उंगली उठाने की हिम्मत नहीं करता.‘‘

जवाद ने कहा कि राजनीतिक दल मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ भी करने में विफल रहे हैं.उन्होंने कहा,“कांग्रेस, सपा, बसपा ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने देश पर 55साल शासन किया. बीजेपी भी सिर्फ बहुसंख्यक समुदाय को खुश रखना चाहती है.

मौलवी एक 40वर्षीय किसान के परिवार से मिलने जा रहे थे, जिनकी ठितकी गांव में पुलिस की छापेमारी के दौरान रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी.सहारनपुर पुलिस ने 5सितंबर को गोहत्या के आरोपों के बाद मोहम्मद जीशान को गिरफ्तार किया था.

बाद में दावा किया कि भागने की कोशिश करते समय उसने गलती से खुद को पैर में गोली मार ली और ‘डर से मर गया‘. उसकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस ने जीशान की पीट-पीटकर हत्या की है.तब पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.