भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर मुस्लिम भाईयों ने फूलों से किया स्वागत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-04-2024
Muslim brothers welcomed Lord Mahavir with flowers on his birth anniversary.
Muslim brothers welcomed Lord Mahavir with flowers on his birth anniversary.

 

आवाज द वाॅयस /बाड़मेर

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.गांधी चौक में मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव को बाड़मेर में रविवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया.

भगवान महावीर स्वामी की जयंती को लेकर जैन समाज के लोगों में जबरदस्त तरीके उत्साह छाया रहा. महावीर जयंती को लेकर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी के जीवन से जुड़ी 22 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.
 
muslim
 
इन झांकियों को देखने के लिए शहर में जगह-जगह पर लोगों की भीड़ नजर आई. वहीं शहर के गांधी चौक में अनूठा नजारा देखने को मिला, जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए महावीर जन्म कल्याणक शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
 
जैन समाज के वरिष्ठ लोगों को माला पहनकर अभिनंदन करते हुए महावीर जयंती की बधाई दी. मुस्लिम समाज के अबरार मोहम्मद ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग सर्वधर्म समभाव का परिचय देते हुए जैन समाज के भाइयों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.