मुंबईः भारी बारिश और हाईटाइड को लेकर ऑरेंज अलर्ट, इमारत गिरने से 11 की मौत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-06-2021
मुंबईः भारी बारिश और हाईटाइड को लेकर ऑरेंज अलर्ट, इमारत गिरने से 11 की मौत
मुंबईः भारी बारिश और हाईटाइड को लेकर ऑरेंज अलर्ट, इमारत गिरने से 11 की मौत

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / मुंबई

मानसून के प्रवेश के साथ ही मुंबई में पिछले चौबीस घंटों से बारिश का सिलसिला बना हुआ है. इसके कारण देर रात एक चार मंजिली इमारत गिर गई जिसमें दबकर 11 लोगों की मौत हो गई. सात अन्य लोग घायल हैं, इधर मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहर उठने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
 
केरल के बाद मानसून महाराष्ट्र में प्रवेश कर गया. भारी बारिश के चलते पिछले चौबीस घंटे से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का जनजीवन ठप है. निरंतर मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके चलते कल आधी रात को एक चार मंजिली इमारत ढग गई, जिसमें दबकर कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. सात अन्य घायल हैं.
 
मुंबई नगर महापालिका को इमारत के मलबे के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है, इसलिए आज सुबह भी राहत और बचाव का कार्य जारी रहा.
 
उधर, मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग को अगले कुछ घंटे में भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ दोपहर करीब साढ़े बारह बजे समुंद्र में पांच मीटर तक उंची लहरें उठने की संभावना व्यक्त की गई है. हाईटाइड की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ को विशेष तौर से तैनात किया गया है.