लाउडस्पीकर अजान विवाद: पूर्व पीएम देवेगौड़ा बोले-कर्नाटक में बीजेपी का अंत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 08-04-2022
लाउडस्पीकर अजान विवाद: पूर्व पीएम देवेगौड़ा बोले-कर्नाटक में बीजेपी का अंत
लाउडस्पीकर अजान विवाद: पूर्व पीएम देवेगौड़ा बोले-कर्नाटक में बीजेपी का अंत

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

कर्नाटक में लाउडस्पीकर से अजान विवाद पर पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि इस तरह की नीति को लागू करने से राज्य में भारतीय जनता पार्टी का शासन समाप्त हो जाएगा.

देवेगौड़ा ने यहां कहा, ‘‘यह कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी का अंत है.‘‘ कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने भी राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘वे मुसलमानों को परेशान कर रहे हैं (अजान लाउडस्पीकर मुद्दे पर). कोई भी कानून के खिलाफ नहीं जा रहा है. हम इससे परेशान नहीं होते हैं. ‘‘

बता दें कि कर्नाटक में कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकरों को बंद करने की मांग की है, जिसे उन्होंने ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन बताया है. इस संबंध में उन्होंने राज्य भर के आयुक्तों और अन्य पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की है.

इसके बाद, बेंगलुरू पुलिस ने 301 मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों और अन्य प्रतिष्ठानों को अपने लाउडस्पीकर का उपयोग तय डेसिबल के भीतर करने को लेकर नोटिस जारी किया है. 301नोटिसों में से 59 पब, बार और रेस्तरां को, 12 उद्योगों को, 83 मंदिरों को, 22 चर्चों को और 125 शहर की मस्जिदों को दिए गए हैं.

इस पर सुन्नी उलेमा काउंसिल ने देश को नफरत की ओर धकेलने का आरोप लगाया. काउंसिल के महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा कि अजान दो से तीन मिनट में खत्म हो जाती है.

अजान पर विवाद पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भड़कने के बाद कर्नाटक में सामने आया, जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की.