लालू से पूछना चाहिए आज तक मुसलमानों को डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया: प्रशांत किशोर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-05-2024
 Prashant Kishore
Prashant Kishore

 

पटना. चर्चित चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जन सुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि मुसलमान 32साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं, समय आ गया है जब मुसलमानों को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि मुसलमान को आजतक उप-मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया या कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं दिया.

पत्रकार वार्ता के दौरान किशोर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब तक आप समाज में सुधार नहीं लाएंगे, आपके बच्चे गुजरात और तमिलनाडु में जाकर मजदूरी ही करेंगे, फिर यहां के लोगों का भला कैसे होगा.

उन्होंने कहा, "मैं बिहार में 18महीने से पैदल चल रहा हूं, 5हजार से ज्यादा गांव में जाने के बाद मैं रोज मंच से कहता हूं कि दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीब, बदहाल, फटेहाल अगर बिहार में कोई है तो वह मुसलमान है. लेकिन, 32साल से मुसलमानों ने राजद का साथ नहीं छोड़ा है."

उन्होंने कहा, इसके बावजूद 30-32 सालों में मुसलमानों ने राजद से कभी नहीं पूछा कि आपके नेता सड़क और ग्रामीण कार्य मंत्री रहे फिर हमारे गांव में सड़क, नाली और गली क्यों नहीं बनी? आप स्वास्थ्य मंत्री थे फिर बच्चों के लिए अस्पताल और दवा क्यों नहीं है? आप शिक्षा मंत्री थे फिर हमारे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं है? मुसलमान इन सारी परेशानियों के बावजूद लालटेन को वोट देता है. 

 

ये भी पढ़ें :   डॉ. सैयद बिलाल अहमद रिज़वी किडनी रोगियों के लिए हैं फरिश्ता
ये भी पढ़ें :   मोदी ने मुसलमानों से भाजपा का विरोध सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने रुख का आत्मनिरीक्षण करने को कहा
ये भी पढ़ें :   पीएम मोदी का मुसलमानों से आत्मचिंतन का आह्वान स्वागत योग्य : डाॅ. ख्वाजा इफ्तिखार अहमद