कुंदरकी. यूपी का कुंदरकी इलाका हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल बनकर उभरा है. यहां उप चुनाव में कुंदरकी सीट पर 65 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स के बावजूद भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई. अब सांप्रदायिक सद्भाव का यहां दूसरा वाकया भी पेश आया है. यहां किडनी पीड़ित महिला को एक युवक मुस्लिम युवक ने जीवन दान दिया है.
कुंदरकी में 65 फीसदी मुस्लिम आबादी है. इसके बावजूद यहां हिंदू-मुस्लिम सद्भाव से रहते हैं. अद्यतन उप चुनाव में भी मुस्लिम वोटर्स ने मजहब की दीवारें लांघकर भाजपा के हिंदू प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर को वोट देकर कामयाब बनाया. ताजा खबर शान-ए-कुंदरकी ग्रुप से जुड़ी है.
शान-ए-कुंदरकी ग्रुप हिंदू-मुस्लिम सद्भाव की मिसाल बन गया हे. गु्रप के सदस्य अक्सर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते हैं. अब उन्होंने एक और नेक काम करके वाहवाही लूटी. रविवार को आरब हैल्थ केयर डॉक्टर आदिल के असिस्टेंट सहवाज आलम ने महिला पूनम की रक्तदान कर उसकी जान बचाई.
मरीज पूनम बिलारी के गांव समसपुर की रहने वाली है, जिनका किडनी का ऑपरेशन होना था और मुरादाबाद में भर्ती थी. बी पॉजिटिव ब्लड न मिलने की वजह से पेशेंट के परिजन बहुत परेशान थे. शान ए कुंदरकी ग्रुप ब्लड डोनेशन ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य शाहबज आलम ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई. शान ए कुंदरकी ग्रुप ब्लड डोनेशन संस्थापक मोहम्मद रिजवान अल्वी अशरफी का कहना है उनके ग्रुप के युवा हर वक्त ब्लड देने के लिए तैयार रहते हैं.