महात्मा गांधी के निजी सचिव कल्याणम का निधन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 05-05-2021
वी. कल्याणम
वी. कल्याणम

 

चेन्नई. नब्बे साल की उम्र में वी. कल्याणम का बुढ़ापे से जुड़ी तमाम परेशानियों की वजह से मंगलवार को निधन हो गया. वो महात्मा गांधी के पूर्व निजी सचिव थे. कल्याणम का जन्म 1922 में शिमला में हुआ था. गांधी की हत्या तक 1944-48 के बीच वे गांधी के सचिव थे. मंगलवार को उनका निधन हो गया.

कल्याणम ने कहा था कि वह उस स्थान के करीब थे, जहां गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

कल्याणम ने यह कहते हुए सभी को चौंका दिया था कि गांधी ने गोली लगने के बाद अपने अंतिम सांस लेने से पहले ‘हे राम’ शब्द नहीं बोला था.

बाद में कल्याणम ने कहा कि उनका मतलब था कि उन्होंने गांधी का ‘हे राम’ शब्द नहीं सुना था.